फतेहपुर में दिन दिहाड़े महिला की कान की बाली छीनी, धरे गए दोनों आरोपी
धर्मशाला, 03 नवंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के फतेहपुर पुलिस थाना के तहत पंजाब के दो लुटेरों ने दिन दिहाड़े एक महिला के सोने की रिंग छीनकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से वह दोनों धर लिए गए। शिकायतकर्ता रमा देवी पत्नी रमेश निवासी
फतेहपुर में दिन दिहाड़े महिला की कान की बाली छीनी, धरे गए दोनों आरोपी


धर्मशाला, 03 नवंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के फतेहपुर पुलिस थाना के तहत पंजाब के दो लुटेरों ने दिन दिहाड़े एक महिला के सोने की रिंग छीनकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से वह दोनों धर लिए गए। शिकायतकर्ता रमा देवी पत्नी रमेश निवासी बटहारी डाकघर लोहरा तहसील फतेहपु, जिला कांगड़ा के बयान पर थाना फतेहपुर में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सोमवार दोपहर लगभग एक बजे बटहारी में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी सोने की बाली छीन ली और तलवाड़ा की ओर भाग गए।

जिला नूरपुर पुलिस ने त्वरित और कुशलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पौंग डैम चेक पोस्ट के पास मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या A/F) के साथ सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान जोनी पुत्र अर्जुन मोहल्ला गोकलपुर मुरादपुर जिला तरनतारन पंजाब उम्र 23 वर्ष तथा गौरव पुत्र चुडू, मोहल्ला गोकलपुर मुरादपुर जिला तरनतारन पंजाब उम्र 20 वर्ष चोरी हुई सोने की बाली आरोपी से बरामद कर ली गई और शिकायतकर्ता ने उसकी पहचान कर ली। पीड़िता ने दोनों व्यक्तियों की औपचारिक रूप से पहचान कर ली है। मामले की आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया