जेडीए दस्ते ने तीन बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त
जेडीए दस्ते ने तीन बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त
जेडीए


जयपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-2 में रामगढ़ मोड़ धोबी घाट के पास, विजय महल फातमापुरी कॉलोनी में आम रास्ते की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। वहीं जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन में निजी खातेदारी करीब 3 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को पूर्णत: ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-02 में स्थित रामगढ़ मोड़ धोबी घाट दिल्ली रोड बाइपास के पास, विजय महल फातमापुरी कॉलोनी में आम रास्तें की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए चारदीवारी, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर, लोन बनाकर सहित अन्य निर्माण को हटाया गया। जेडीए द्वारा जोन-10 इकोलोजिकल जोन में स्थित खो नागोरियान खोरी रोपाड़ा में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई प्लॉटोंं की बाउण्ड्रीवाल, टीनशेडनुमा 20 कोठरियां, लोहे का गेट व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश