Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 3 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धमतरी द्वारा एमएसएमई कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं, नवीन औद्योगिक नीति 2024-30 के प्रावधानों तथा उद्योग स्थापना से संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में दो नवीन औद्योगिक क्षेत्र श्यामतराई एवं जीजामगांव में विकसित किए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में औद्योगिक प्रयोजन हेतु भूमि आबंटन की ऑनलाइन बिडिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। साथ ही नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत निवेशकों को दी जाने वाली अनुदान, रियायतें एवं कर छूट संबंधी प्रावधानों की भी जानकारी दी गई। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि धमतरी जिले को रायपुर–धमतरी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप लगभग 200 एकड़ भूमि विभिन्न स्थानों पर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित की जा रही है। इससे जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और धमतरी एक विकसित औद्योगिक जिले के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
कार्यशाला के दौरान उद्यमियों की समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण किया गया। इस अवसर पर राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सांकला, लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष इश्तियाक रोकड़िया, लीड बैंक प्रबंधक इन्द्रकुमार टिलवानी, सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी, प्रशांत चंद्राकर, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सुरेन्द्र गिरी गोस्वामी सहित लगभग 70 उद्यमी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा