Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



- केन्द्र और राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं से महिलाएं हो रही हैं आत्मनिर्भर और सशक्तः मंत्री सिलावट
समाज और सरकार के समन्वित प्रयासों से बच्चों को स्वास्थ्य और सुपोषित बनाने के अभियान को दिया जा रहा नया रूपः निर्मला भूरिया
इंदौर, 03 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार को बच्चों और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी सौगात मिली है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया की विशेष उपस्थिति में आज लगभग तीन करोड़ रुपये लागत की 25 आँगनवाड़ी भवनों के निर्माण की शुरूआत की गई। मंत्रीद्वय सिलावट और निर्मला भूरिया ने सांवेर में आयोजित विशाल महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में इन आँगनवाड़ी भवनों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्रीद्वय ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत अनेक बच्चों और महिलाओं को हितलाभ प्रमाणपत्र का वितरण भी किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, जनपद अध्यक्ष रामकन्या बाई, इंदौर जनपद अध्यक्ष कान्हा पटेल, सांवेर नगर परिषद अध्यक्ष संदीप चंगेडिया, भगवान परमार, भारत सिंह चौहान, दिलीप सिंह चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
जल संसाधन मंत्री सिलावट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त हो रही हैं। प्रदेश की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। महिलाओं की सुविधाओं के लिए सांवेर में दो वन स्टॉप सेंटर स्वीकृत किए गए हैं, इसमें संकट के समय महिलाओं के लिए सहायता उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। इससे इंदौर जिला विशेषकर सांवेर भी अछूता नहीं है। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जल प्रदाय और सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। सांवेर के 55 गाँवों में नर्मदा का जल पहुँच चुका है। शेष गाँवों में भी नर्मदा का जल पहुँचाने की व्यवस्था की जा रही है। सांवेर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासहीनों को पक्के मकान दिए जा रहे है। उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंदों को गैस कनेक्शन भी दिए गए है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए भावांतर योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि भी दी जा रही है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि सांवेर क्षेत्र में बनने जा रही करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से 25 आँगनवाडी केन्द्रों से बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ-साथ पौष्टिक आहार सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। नये-नये मॉडल केन्द्र बनाये जाएंगे। आँगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता और सहायिकाओं को विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी। समय-समय पर नई भर्तियां भी होगी। साथ ही आँगनवाड़ी केन्द्रों में नये-नये नवाचार होंगे, जिससे आँगनवाड़ी केन्द्रों में स्वस्थ और खुशहाल वातावरण बनेगा। उन्होंने कहा कि समाज और सरकार के समन्वित प्रयासों से बच्चों को स्वास्थ्य और सुपोषित बनाने के अभियान को नया रूप दिया जा रहा है। महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बने, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
निर्मला भूरिया ने कहा कि सांवेर क्षेत्र में और भी आँगनवाड़ी केन्द्रों की जरूरत होगी तो उसे भी स्वीकृत किया जाएगा। सांवेर क्षेत्र को एक वर्किंग वूमन हॉस्टल की भी आवश्यक है, जिसका प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसान, नारी, युवा और गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी और रोजगारपरक योजना चलाई जा रही है, जिसका लाभ प्रदेश के साथ-साथ सांवेर की जनता को भी मिल रहा है। पंचायत एवं नगर निगम में महिलाओं को आरक्षण मिलने से वे अधिक सशक्त होकर उभरी है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ. संध्या व्यास ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आँगनवाड़ी केन्द्रों का लाभ उठाये। इंदौर परिक्षेत्र की पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने डाक घर द्वारा विशेषकर महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं अन्य उपस्थित थे।
सांवेर क्षेत्र में नव श्रंगारित अनेक उप डाकघरों का लोकार्पण
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रीनिर्मला ने सोमवार को इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र में नव श्रंगारित अनेक उप डाकघरों का लोकार्पण किया। इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र प्रीति अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रही। जल संसाधन मंत्री सिलावट ने अपने संबोधन में कहा कि सांवेर क्षेत्र की जनता को बेहतर डाक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उप डाकघरों को नव श्रंगारित एवं सर्वसुविधायुक्त किया गया है। मंत्री निर्मला भूरिया ने सांवेर क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि वे डाकघर की अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ लें।
इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सांवेर तहसील को संपूर्ण सुकन्या तहसील बनाया जाएगा। साथ ही सांवेर तहसील के प्रत्येक घर में कम से कम एक बचत खाता और एक डाक जीवन बीमा का लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में ग्यारह बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक का वितरण मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा किया गया। साथ में पांच सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम की घोषणा करते हुए उनके सरपंच और शाखा डाकपाल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के हितग्राही स्वर्गीय कविता बाई की मृत्यु पर उनके नॉमिनी सांवेर निवासी ग्राम हरियाखेड़ी पोस्ट ऑफिस जिंदाखेड़ा विनोद को हितलाभ राशि दो लाख रुपये प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मंत्रीद्वय सिलावट और निर्मला भूरिया ने सांवेर सहित फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज, क्षिप्रा, निपानिया, खुडैल और कनाड़िया उप डाकघरों का लोकार्पण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर