जनपद संभल की धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स में आयकर विभाग की रेड खत्म,असमोली में 116 तथा रजपुरा में 108 घंटे चली छापामारी।
जनपद संभल की धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स में आयकर विभाग की रेड खत्म,असमोली में 116 तथा रजपुरा में 108 घंटे चली छापामारी।
फोटो


फोटो


संभल, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल में गोयल ग्रुप की चीनी मिलों में आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी हो

गई है। जिले की धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स असमोली यूनिट में 116 घंटे और धामपुर शुगर मिल रजपुरा में 108 घंटे तक दस्तावेज खंगालने के बाद आयकर टीम रविवार की रात वापस हो गई।

जानकारी के अनुसार आयकर टीमों ने दोनों ही स्थानों पर एक-एक कार्यालय को सील किया है। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टी नहीं की है। बताया गया कि छापामार कार्रवाई की पूरी कार्रवाई दिल्ली और लखनऊ ऑफिस से दी जाएगी। छापेमारी के दौरान अकाउंट और प्रबंधक कार्यालय के परिसरों को सील कर दस्तावेज, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खंगाले गए। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए, लेकिन इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की टीमों ने टैक्स चोरी के संदेह में 29 अक्टूबर की सुबह 7 बजे जनपद संभल के थाना असमोली क्षेत्र स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक यूनिट और तहसील गुन्नौर के थाना राजपुर स्थित धामपुर शुगर मिल पर छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान गेट और पूरे परिसर में सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया था। यह छापेमारी ऐसे समय हुई जब 10 नवंबर से गन्ना पेराई सत्र शुरू होना था। धामपुर शुगर मिल में चीनी के अलावा रसायन, एथेनॉल, बिजली सह-उत्पादन और हर्बल उत्पादों का निर्माण हाेता है।

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar