पलवल में पड़ोसी ने लाखों के जेवरात उड़ाए, पकड़ा गया तो धक्का देकर भागा
पलवल, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के मानपुर गांव में चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां पड़ोसी ने ही लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। चोरी करते समय घर मालिक ने जब उसे रंगे हाथों पकड़ लिया, तो आरोपी ने धक्का देकर भागने की कोशिश की
पलवल में पड़ोसी ने लाखों के जेवरात उड़ाए, पकड़ा गया तो धक्का देकर भागा


पलवल, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के मानपुर गांव में चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां पड़ोसी ने ही लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। चोरी करते समय घर मालिक ने जब उसे रंगे हाथों पकड़ लिया, तो आरोपी ने धक्का देकर भागने की कोशिश की और दीवार फांदकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मानपुर निवासी बच्चू सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात करीब दो बजे वे लघुशंका के लिए बाहर निकले थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बीमार भैंस को देखने के लिए पशुबाड़े की तरफ रुख किया। जब वे लौटकर आए तो देखा कि उनके पड़ोसी विष्णु भैंसों के पास वाले कमरे का दरवाजा अंदर से खोल रहा था।

संदेह होने पर बच्चू सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन विष्णु भागने लगा। पीड़ित ने उसे पकड़ लिया, तो आरोपी ने धक्का देकर गिरा दिया और दीवार फांदकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद जब बच्चू सिंह कमरे के अंदर पहुंचे, तो वहां की हालत देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी घर से 25 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गया। सूचना मिलते ही मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने आरोपी विष्णु, जो पीड़ित के पड़ोस में ही रहता है, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग