खेतों से पानी की निकासी, मुआवजे की समस्या के समाधान की मांग पर इनेलो ने फतेहाबाद में किया प्रदर्शन
भाजपा ने किसानों को किया बर्बाद, मुआवजा देने से पीछे भाग रही है सरकार : सुनैना चौटाला
फतेहाबाद। किसानों की समस्याओं को लेकर सुनैना चौटाला के नेतृत्व में प्रदर्शन किसान व इनेलो कार्यकर्ता।


फतेहाबाद। किसानों की समस्याओं को लेकर डीसी को मांग पत्र सौंपते सुनैना चौटाला।


फतेहाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों को बर्बाद करके रख दिया है।फतेहाबाद जिले में भारी बरसात और खेतों में जलभराव से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी है लेकिन भाजपा सरकार किसानों को मुआवजा देने में कदम पीछे कर रही है। सरकार की शह पर बीमा कंपनियों किसानों की क्लेम की राशि को हड़पने का काम कर रही है, जिसे इनेलो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और आंदोलन को तेज किया जाएगा। वह सोमवार को इनेलो द्वारा किसानों की मांगों को लेकर फतेहाबाद में किए गए प्रदर्शन के दौरान किसानों को संबोधित कर रही थी। किसानों की खरीफ की फसलों एवं पशुओं को हुए नुकसान की समुचित भरपाई, फसलों की एमएसपी पर खरीद और डीएपी/यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर इनेलो द्वारा सुनैना चौटाला के नेतृत्व में सोमवार को फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करते हुए इनेलो कार्यकर्ता व किसान लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी डॉ. विवेक भारती को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान किसानों को संबोधित करते हए सुनैना चौटाला ने कहा कि जुलाई से सितम्बर महीने में ज्यादा बारिश के कारण व सेम के चलते खेत में भारी जलभराव हो गया और किसानों की फसलों को भारी खराबा हुआ है। खासकर प्रदेश के 12 जिलों में अत्याधिक नुकसान हुआ है। करीब साढ़े 4 लाख किसानों की 19 लाख एकड़ फसल खराब हो गई है, वहीं हजारों गांव इससे प्रभावित हुए हैं । इसके बावजूद भाजपा सरकार द्वारा अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। इसके अलावा जिन किसानों की थोड़ी बहुत फसल हुई है, उसे भी मण्डियों में पूरा दाम नहीं मिल रहा। औने-पौने दामों पर फसल खरीदकर किसानों को लूटा जा रहा है। सुनैना चौटाला ने मांग की कि जलभराव से खराब फसलों का तुरंत मुआवजा जारी किया जाए और बीमा कम्पनियों की मनमानी पर रोक लगाई जाए। खेतों में खड़े पानी की जल्द निकासी की व्यवस्था हो ताकि किसान गेहूं की बिजाई कर सके। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाई जाए और इसके कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई हो।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा