Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मीरजापुर, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में वन्यजीवों के अवैध शिकार पर शिकंजा कसते हुए हलिया वन रेंज की टीम ने देवघटा पांडेय गांव के जंगल से एक शिकारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। टीम ने आरोपित के पास से मृत जंगली खरगोश, वनमुर्गा, दो तीतर (बटेर) और तीर, कैबर, गुलेल व बरछी बरामद की है।
वन दरोगा सूरज पांडेय, शीतला बख्श सिंह व अंकुर शुक्ला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपित राजू कोल निवासी देवघटा पांडेय (थाना हलिया) बताया गया है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह छह अन्य साथियों के साथ शिकार पर निकला था लेकिन वन विभाग की टीम को देखकर बाकी सभी फरार हो गए।
टीम ने मौके से बरामद सभी शिकारी उपकरण और मारे गए जंगली जीवों को कब्जे में ले लिया। वन दरोगा सूरज पांडेय ने बताया कि पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वन क्षेत्राधिकारी अवधनारायण मिश्र ने कहा कि वन्यजीवों की हत्या किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जंगलों में शिकार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा