Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 03 नवंबर (हि.स.)। आईएनटीटीयूसी समर्थित हॉकरों ने आरपीएफ पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए सोमवार को एनजेपी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक-3 के तृणमूल संचालित श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी ने किया।
आरोप है कि रेलवे पुलिस हर दिन हॉकरों को परेशान कर रही है। इतना ही नहीं हॉकरों का सामान जब्त कर अनावश्यक जुर्माना भी वसूला जा रहा है। जिसके चलते आम हॉकरों की आजीविका खतरे में पर गई है।
सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक-3 के अध्यक्ष सुजॉय सरकार ने कहा कि रेलवे पुलिस लगातार हॉकरों पकड़ कर जुर्माना लगा रही है। इससे कई हॉकर काफी परेशान है। यदि रेल प्रशासन इस तरह की कार्रवाई बंद नहीं की तो उनके तरफ से एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिस वजह से रेल प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार