Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-गुरुग्राम नगर निगम का स्वच्छता जागरुकता की ओर एक कदम
गुरुग्राम, 3 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत नगर निगम गुरुग्राम ने बैलेंसिंग बिट के सहयोग से रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोहना रोड के विद्यार्थियों को सेक्टर-43 स्थित कम्पोस्टिंग साइट का शैक्षिक दौरा करवाया। सोमवार को कराई गई इस विजिट का उद्देश्य विद्यार्थियों को कचरा प्रबंधन, स्रोत पर कचरे के पृथक्करण तथा कम्पोस्ट निर्माण की प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी और बुलंद आवाज वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्ष प्रियंका यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। नगर निगम टीम, विद्यालय के शिक्षकगण और विद्यार्थी इस दौरे में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कुलदीप हिन्दुस्तानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को कम्पोस्टिंग प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन करवाया और समझाया कि गीले कचरे से जैविक खाद कैसे तैयार की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि सूखे कचरे को रिसायकल कर दोबारा उपयोग में लाने से न केवल पर्यावरण की रक्षा होती है, बल्कि शहर की सुंदरता भी बनी रहती है। प्रियंका यादव ने विद्यार्थियों को गंदगी से फैलने वाले रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने घरों, स्कूलों और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखेंगे, तो न केवल हम खुद स्वस्थ रहेंगे बल्कि समाज के लिए एक सकारात्मक उदाहरण भी पेश करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम के सह सफाई निरीक्षक कल्लू, हर्ष, संस्कृति अपार्टमेंट से महेश चौहान सहित कई स्थानीय नागरिकों का सहयोग रहा। यह पहल न केवल विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने का माध्यम बनी, बल्कि समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त संदेश भी छोड़ गई। आईईसी एक्सपर्ट प्रियंका ने स्थानीय बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान चलाकर नागरिकों को अभियान से जोड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर