हिसार : एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मनाया गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस
हिसार, 3 नवंबर (हि.स.)। सुशीला भवन के नजदीक स्थित गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एनएसएस वॉलिंटियर्स ने गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस मनाया। स्कूल की ओर से बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए उनके बीच निबन्ध व पोस्टर मेकिंग प
प्रतियोगिता में हिस्सा लेते वालंटियर।


हिसार, 3 नवंबर (हि.स.)। सुशीला भवन के नजदीक स्थित गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर

सैकेंडरी स्कूल में एनएसएस वॉलिंटियर्स ने गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस मनाया। स्कूल

की ओर से बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए उनके बीच निबन्ध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

करवाई गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों

को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य कृष्ण कुमार श्योकन्द ने सम्मानित किया।

एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी संतोष ओला ने साेमवार काे कहा कि गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सैकेंडरी

स्कूल के वॉलिंटियर्स ने 31 अक्टूबर को आयोजित की गई पदयात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

था। इसके अलावा वॉलंटियर्स समय-समय पर स्कूल प्रांगण में स्वच्छता के लिए श्रमदान करते

रहते हैं और नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाते रहते

हैं। इस दौरान एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी के अलावा अन्य प्राध्यापकों में अनिल चंद्र

पांडे, किरण रानी, शकुन्तला रानी, अनीता रानी, सुमित्रा रानी, सुनीता रानी व सुरेन्द्र

उपस्थित थे।

जिला राजकीय संस्कृत अध्यापक एसोसिएशन का पुनर्गठन 9 नवंबर को

हिसार। हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक एसोसिएशन की जिला

कार्यकारिणी का पुनर्गठन 9 नवम्बर को प्रात: 10 बजे राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी

स्कूल जहाजपुल में किया जाएगा। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आचार्य मुरलीधर पांडेय ने

बताया कि जिला संस्कृत अध्यापक एसोसिएशन के सदस्यों से विचार विमर्श के बाद चुनाव प्रक्रिया

के लिये रविवार 9 नवम्बर को बैठक होगी जिसमें जिला इकाई का पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने

सभी जिले के सभी संस्कृत अध्यापकों से अनुरोध किया है कि चुनावी प्रक्रिया में भाग

लेकर अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में भागीदारी करें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर