Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




कन्नौज, 03 नवम्बर (हि. स.)। इत्र नगरी कन्नौज में सोमवार की सुबह छिबरामऊ कोतवाली के कुंवरपुर बनवारी गांव में बारातियाें और ससुराल के पड़ाेसी के बीच शाैचालय का उपयाेग करने पर विवाद हाे गया। गुस्से में आकर दूल्हे ने पड़ाेसी काे चाकू मार कर घायल कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई । पुलिस ने दूल्हा समेत चार बारातियों को हिरासत में लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
रविवार की रात कुंवरपुर बनवारी निवासी राधा मोहन कश्यप की बेटी की बारात फर्रुखाबाद के बहादुरगंज तराई गांव से आई थी। रात भर बारातियों का स्वागत सत्कार हुआ। लेकिन सोमवार की सुबह 6 बजे उस समय विवाद हाे गया जब कुछ बाराती पड़ोसी सत्येंद्र कुमार के घर के बाहर बने निजी शौचालय का उपयोग करने लगे। सत्येंद्र की पत्नी सोनी ने इन बारातियाें काे मना किया पर वे नहीं माने। इस बीच दूल्हा खुशीराम भी शौच के लिए पहुँचा ताे सत्येंद्र ने उसे राेकते हुए कहा कि यह मेरा निजी शौचालय है। इतना सुनते ही खुशीराम आग बबूला हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान दूल्हे खुशी राम ने शेरवानी से चाकू निकाला और सत्येंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया। बचने की कोशिश में चाकू सत्येंद्र के सीने के बाएं हिस्से में घुस गई। सत्येंद्र की चीख सुनकर भाई जितेंद्र भी पहुंचा तो दूल्हे और उसके साथियों ने उसे भी पीट दिया । घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। सूचना मिलने पर छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी विष्णु कांत तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दूल्हे खुशीराम और उनके तीन साथियों को हिरासत में लिया तथा घायल सत्येंद्र और जितेंद्र को छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया। दूल्हे के गिरफ्तार हाेने से विदाई की रस्म नहीं हो सकी। छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि घायल सत्येंद्र की पत्नी सोनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दूल्हे समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा