Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गिरिडीह, 3 नवंबर (हि.स.)। झारखंड के गिरिडीह से पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से कई सामान भी बरामद किए गए हैं।
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. विमल कुमार और साइबर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आबिद खान ने सोमवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस पूरे मामले की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गांडेय के एक गांव से दो अपराधी दाब निवासी साजिद अंसारी और नजाऊल अंसारी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अहिल्यापुर के जोरासिमर गांव से चंदन मंडल की गिरफ्तारी हुई है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो अपराधी आलम अंसारी और फार्मूल अंसारी फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों के पास से 4 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड और दो एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। तीनो अपराधी एयरटेल का भुगतान अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते थे, और ओटीपी हासिल कर उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते थे।
पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उन्होंने अब तक कितने लोगों से कितने रुपये की ठगी की है।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया