Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देवघर, 03 नवंबर (हि.स.)। जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत करनीबाग सखुआ जंगल मुहल्ला में फायरिंग में घायल कारु राउत की मौत मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में प्रशांत कुमार झा (28), दिव्यांश झा (19), शिवम मिश्रा (19), चंदन कुमार शर्मा (40) शामिल है। मामले में चार नाबालिकों को निरुद्ध किया गया। इनके पास से एक देसी कट्टा, दो राउण्ड नाइन एमएम की गोली और पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच-15एके-0832) बरामद की है।
देवघर एसपी सौरभ कुमार सोमवार को बताया कि कुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत करनीबाग सखुआ जगल मुहल्ला में बीते एक नवंबर को हुए फायरिंग में घायल कारु राउत की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के क्रम में छापेमारी कर आठ लोगों को पकड़ा। इनमें चार नाबालिग है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे