पूर्व बीजेडी सांसद अमर पटनायक भाजपा में शामिल, कहा – प्रधानमंत्री मोदी के ‘न्यू इंडिया’ के विज़न से प्रेरित
भुवनेश्वर, 3 नवंबर (हि.स.)। आगामी नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले ओडिशा की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है। बीजेडी के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अमर पटनायक सोमवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम म
पूर्व बीजेडी सांसद अमर पटनायक भाजपा में शामिल, कहा – प्रधानमंत्री मोदी के ‘न्यू इंडिया’ के विज़न से प्रेरित


भुवनेश्वर, 3 नवंबर (हि.स.)। आगामी नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले ओडिशा की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है। बीजेडी के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अमर पटनायक सोमवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और पार्टी के ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर ने डॉ. पटनायक का स्वागत किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और समर्थक भी मौजूद रहे।

भाजपा में शामिल होने के बाद डॉ. पटनायक ने इसे अपने राजनीतिक जीवन का “महत्वपूर्ण मोड़” बताया।

उन्होंने कहा कि आठ साल पहले मैंने लोगों की सेवा के लिए अपनी नौकरी छोड़ी थी। राज्यसभा में रहते हुए मैंने ओडिशा की जनता की समस्याओं को उठाने का पूरा प्रयास किया। अब मुझे लगता है कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान देने का समय आ गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी प्रेरणा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी संसद में नरेन्द्र मोदी जी के भाषण सुने, तो मैं गहराई से प्रभावित हुआ। भारत के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और वर्ष 2047 तक ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण का उनका विज़न मुझे अत्यंत प्रेरित करता है। उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व मंच पर एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया है।

डॉ. पटनायक ने कहा कि उन्होंने भाजपा को इसलिए चुना क्योंकि आज राष्ट्र निर्माण में सार्थक भूमिका निभाने वाली एकमात्र पार्टी भाजपा ही है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। मैं मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के ओडिशा विकास के संकल्प में भी सहयोग करूंगा।”

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने डॉ. पटनायक का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने “बीजेडी की राजनीतिक घुटन” से स्वयं को मुक्त किया है।

उन्होंने कहा कि अमर पटनायक बीजेडी में काम करते हुए खुद को असहज महसूस कर रहे थे, क्योंकि वहां काम करने का कोई स्वतंत्र अवसर नहीं था। आज उन्होंने भाजपा का दामन थामकर एक राष्ट्रीय दृष्टिकोण से जुड़ने का फैसला किया है। यहां देश सेवा और जनसेवा के लिए असीम संभावनाएं हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो