Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फरीदाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। डीसी विक्रम सिंह ने सोमवार को तहसील में जाकर रजिस्ट्री ऑफिस में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। डीसी ने कहा कि पेपरलेस रजिस्ट्री को लेकर उनका ये दौरा है जिसमें तहसील मे चल रहे कार्य की समीक्षा की गई है। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बना है जहां पर पेपरलेस रजिस्ट्री प्रक्रिया को शुरू किया गया है। अब कोई भी व्यक्ति खुद से भी रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। पोर्टल पर इसके लिए सरल तरीके से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड किए जाने बेहद जरूरी है। जिसके बाद रजिस्ट्री के लिए आपको डेट मिल जाएगी और 15 से 20 मिनट में आप जमीन की रजिस्ट्री करा पाएंगे। डीसी ने कहा कि पेपरलेस रजिस्ट्री लोगों के लिए एक नया अनुभव है इसलिए अभी लोगों को पूरी प्रक्रिया को समझने में थोड़ी परेशानी होगी। लेकिन इसके शुरू होने से लोगों को बीच के लोगों को छुटकारा मिला है। जिसका नतीजा ये है कि पूरी पारदर्शिता के साथ ये रजिस्ट्री संभव होगीं। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि लोगों को बार-बार तहसील कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। लोग अपनी तय तारीख पर तहसील आएंगे और अपनी रजिस्ट्री करा पाएंगे। डीसी ने कहा कि अभी तक 4 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें दो के आवेदन में पेपर की कमी के कारण उनको रजिस्ट्री के लिए तारीख नही मिल पाई है। बाकी दो का प्रोसेस चल रहा है। लोग खुद भी जाकर पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर