Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 3 नवंबर (हि.स.)।
लोहागाढ़ा डाईर मेला में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने गए रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर रविवार को जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो नामजद और 40 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
रनिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रशांत डांग के आवेदन पर मेला समिति के अध्यक्ष शिव अवतार सिंह और सचिव मनोज कांशी समेत 40 से 50 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
सीओ सह बीडीओ प्रशांत डांग की लिखित शिकायत में बताया गया है कि रनिया थाना क्षेत्र के लोहागढ़ा में आयोजित डाईर मेला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ और थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, अमरजीत सिंकू एवं सशस्त्र बल के साथ में गये हुए थे। विधि-व्यवस्था संधारण के दौरान डाईर मेले के अध्यक्ष शिव अवतार सिंह एवं सचिव मनोज कांशी को मेले क्षेत्र में अपने स्वंयसेवकों को भी तैनात करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन मेला आयोजन के दौरान उनके द्वारा कोई भी स्वयंसेवक तैनात नहीं था। बताया गया कि
करीब साढ़े तीन बजे दारू भट्टी की तरफ से दो गुटों में आपस में झगड़े की सूचना थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल को मिली। इसके बाद थाना प्रभारी सशस्त्र बल को लेकर दारू भट्टी की तरफ गए तो देखा कि शराब पीने वाले कुछ लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। थाना प्रभारी लड़ाई झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने शराब पीने एवं बेचने वालों को भी मना किया, तो लड़ाई झगड़ा कर रहे लोग एवं शराब बेचने वाले लोगों ने एकजुट होकर 40 से 50 की संख्या में जिसमें महिलाएं भी शामिल थी, सबने मिलकर थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बलों को घेर लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
इसी बीच पीछे से किसी व्यक्ति ने जलावन लकड़ी से जान से मारने की नीयत से थाना प्रभारी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा और वह जमीन पर गिर गए। हमला करने के बाद कुछ युवक एवं महिला, थाना प्रभारी के साथ मारपीट करने लगे और सशस्त्र बल के के जवान अनीश बारला की रायफल छीनने की कोशिश की।
इधर, मेले में तैनात दूसरे सशस्त्र बल के पहुंचने पर सभी मौके से भाग गए, जिसके बाद थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहां उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है। बीडीओ प्रशांत डांग ने बताया कि यह घटना डाईर मेला समिति के अध्यक्ष शिव अवतार सिंह और सचिव मनोज कांशी द्वारा मेला संचालन में लापरवाही करने के कारण हुई है। सीओ प्रशांत डांग के आवेदन पर दोनों के खिलाफ नामजद एवं अन्य 40-50 अज्ञात लोगों पर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।
मामले की जांच के लिए तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में तोरपा रनिया की पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि थाना प्रभारी के सिर पर गंभीर चोटें आई है और उनका इलाज रांची में चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा