नशे में बेटे ने की मां की हत्या, विरोध करने पर दबाया गला
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह


मीरजापुर, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर के जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गांव में रविवार देर रात शराब के नशे में बेटे ने अपनी ही मां की जान ले ली। घरेलू विवाद ने इस कदर भयावह रूप ले लिया कि पूरा गांव दहशत में आ गया।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 10 बजे रामसूरत बिंद पुत्र स्व. दुखी बिंद, निवासी बघेड़ा कला, शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी पत्नी सुनीता देवी को गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। यह देख उसकी 65 वर्षीय मां चमेलिया देवी ने बेटे को रोकने की कोशिश की। इससे नाराज रामसूरत ने अपनी मां पर हमला कर दिया और गला दबाने लगा।

परिजन किसी तरह बीच-बचाव कर बेहोश पड़ी चमेलिया देवी को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

सूचना पर थानाध्यक्ष जिगना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दूसरे पुत्र राममूरत बिंद की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी रामसूरत बिंद को हिरासत में ले लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा