Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रूखाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गंगा तटों पर लगने वाले देव दीपावली पर कार्तिक मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने गंगा घाट श्रंगीरामपुर का साेमवार काे निरीक्षण किया। श्रंगी ऋषि की तपस्थली श्रंगीरामपुर पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने घाट की दुर्दशा पर नाराजजगी जताई। उन्हाेंने अधिकारियाें काे मेला से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस तपस्थली के सुंदरीकरण के लिए 50 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। स्थानीय संसाधनों से जितना बेहतर हो सकता है उतना किया जा रहा है।
बताते चलें कि बुधवार कार्तिक पूर्णिमा पर श्रंगीरामपुर में गंगा स्नान करने मध्यप्रदेश व अन्य प्रदेशों से भी गंगा भक्त आते हैं। मान्यता है कि भगवान राम के मान्य श्रंगी ऋषि ने यहां रहकर अखंड साधना की थी। जिसकी वजह से यह स्थान बड़े तीर्थ में गिना जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar