Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



टनकपुर (चंपावत), 3 नवंबर (हि.स.)।
में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्षगांठ के अवसर पर जिला स्तरीय अंडर-17 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम, टनकपुर में हुए इस मुकाबले में जिलेभर के युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, चंपावत के तत्वावधान में आयोजित की गई।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करने में सहायक होते हैं।
फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया के अनुसार, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लोहाघाट और बनबसा की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक संघर्ष के बाद लोहाघाट की टीम ने बनबसा को 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मैच में रोहन बिष्ट और सौरभ बोहरा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, स्पोर्ट्स हॉस्टल बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, फुटबॉल प्रशिक्षक पवनेश पाटनी, रन बहादुर मल, नितिन ढेक, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, वॉलीबॉल प्रशिक्षक आशा पांडे और क्रिकेट प्रशिक्षक मनोज टकवाल ने सहयोग किया। हीरा, दीपक और राकेश ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी