Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


चंपावत, 3 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय परिसर में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई कुल 78 जनसमस्याओं को सुना गया। इन शिकायतों में पेयजल, सड़क, आधार, शिक्षा, आपदा प्रबंधन, महिला एवं बाल विकास सहित कई विभागों से संबंधित मुद्दे शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित करे कि जनसामान्य की समस्याओं का समाधान निर्धारित समय सीमा के भीतर पारदर्शी ढंग से किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मल्ला रायकोट में आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन से संबंधित प्रकरण पर महिला बाल विकास विभाग को नियमों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं, विद्याधर जोशी द्वारा उपभोक्ताओं के जल बिल माफी की मांग पर उन्होंने जल संस्थान को नियमावली के अनुसार परीक्षण कर उचित निर्णय लेने को कहा।
ग्राम प्रधान अमोली मुलाकोट श्रीमती निशा भट्ट द्वारा ग्राम पंचायत अमोली के पुस्तकालय में पुस्तकों व फर्नीचर की व्यवस्था कराए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। इसी प्रकार ग्राम सल्ली के महेश राम द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल कनेक्शन की मांग पर पेयजल निगम को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में ग्राम पंचायत चौडला के कोटसाड़ी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों तथा “मेरी गांव–मेरी सड़क योजना” के तहत बाकू सुल्ला मोटर मार्ग से चौडला गांव तक सड़क निर्माण के मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए गए।
इसके अलावा, ग्राम बनतोली के रणजीत सिंह द्वारा ग्रेविटी टैंक से पेयजल कनेक्शन प्रदान किए जाने और लालूआपानी के रमेश चंद्र जोशी द्वारा इंदिरा आवास निर्माण की अनुमति से संबंधित मामलों पर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों की गंभीरता से समीक्षा करते हुए उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पहली जिम्मेदारी जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण है, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक समय पर पहुंच सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कृष्णा नाथ गोस्वामी, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, तथा सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी