पुलिस ने यूपी के फर्रूखाबाद में 28 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाये
अवैध लाउडस्पीकर बजाने वालों पर कार्रवाई
पुलिस ने यूपी के फर्रूखाबाद में 28 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाये


फर्रुखाबाद, 3 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान में अवैध लाउड स्पीकर हटाने के क्रम में अब तक जिले भर से 28 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि निर्धारित आवाज से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर शासन ने रोक लगा रखी है। इसके बाद भी जिले में कई थाना क्षेत्र में तेजी से लाउडस्पीकर बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा था। ऐसे स्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई करके 28 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए हैं। इन लाउडस्पीकर बजाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करके शासन को सूचना भेज दी गयी है। एसपी आरती सिंह ने बताया कि लाउडस्पीकर बजाने की समय सीमा है। इसका यदि किसी ने अतिक्रमण किया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस वजह से समय सीमा का ध्यान रखते हुए निर्धारित आवाज में ही लाउडस्पीकर बजाए जाएं। अन्यथा ऐसे धार्मिक अथवा अन्य स्थलों से लाउडस्पीकर उतार कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar