राज्योत्सव में धमतरी पुलिस का जागरूकता स्टाल बना आकर्षण का केंद्र
धमतरी, 3 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एकलव्य खेल मैदान, धमतरी में आयोजित जिलास्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में धमतरी पुलिस का जनजागरूकता स्टाल आकर्षण का केंद्र बना रहा। पुलिस द्वारा लगाए गए सेल्फी विथ मी जोन में बच्चों, युवा
पुलिसकर्मी के साथ खड़े हुए कुरुद विधायक अजय चंद्राकर।


धमतरी, 3 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एकलव्य खेल मैदान, धमतरी में आयोजित जिलास्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में धमतरी पुलिस का जनजागरूकता स्टाल आकर्षण का केंद्र बना रहा। पुलिस द्वारा लगाए गए सेल्फी विथ मी जोन में बच्चों, युवाओं और नागरिकों की भारी भीड़ देखी गई।

एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन में लगाए गए इस प्रदर्शनी स्टाल में नक्सल विरोधी अभियान, नक्सली पुनर्वास नीति, सायबर सुरक्षा, एवं यातायात नियमों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। साथ ही प्रदर्शनी में पोस्टर, मॉडल और डेमो के माध्यम से जागरूकता फैलाने का उत्कृष्ट प्रयास किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक कुरूद अजय चंद्राकर, कलेक्टर अभिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, डीएफओ कृष्ण जाधव, एवं पूर्व विधायक इंदरचंद चोपड़ा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने पुलिस स्टाल का भ्रमण किया और पुलिस के प्रयासों की सराहना की। अतिथियों ने भी उत्साहपूर्वक सेल्फी विथ मी जोन में पहुंचकर पुलिस जवानों के साथ सेल्फी लेकर यादगार पल संजोए।

धमतरी पुलिस के स्टाल पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर कानूनी प्रावधान की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय, सायबर ठगी और इंटरनेट मीडिया सुरक्षा के उपायनशे में वाहन चलाने के दुष्परिणाम जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। साथ ही सायबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान से संबंधित पंपलेट का वितरण कर आमजन को जागरूक किया गया। आरमोरर टीम, यातायात शाखा, सायबर सेल और थाना स्टाफ ने नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद कर पुलिस-जन संबंधों को मजबूत किया। आम नागरिकों और विद्यार्थियों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे सकारात्मक और प्रेरणादायक बताया। धमतरी पुलिस ने राज्योत्सव के अवसर पर नागरिकों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें, अनजान कॉल या लिंक से सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। धमतरी पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर है। यह जनजागरूकता स्टॉल 2 से 4 नवंबर 2025 तक राज्योत्सव परिसर में संचालित रहेगा, जहां प्रतिदिन नागरिकों को सुरक्षा, यातायात एवं सायबर अपराध से बचाव के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा