प्रयागराज का सेल्फी पॉइंट परमार्थ संगम घाट 51 हजार दीपों से जगमगाएगा
- पांच नवंबर को देव दीपावली महोत्सव का आयोजन प्रयागराज, 3 नवंबर (हि.स)। उत्तर प्रदेश की कुंभ नगरी प्रयागराज के परमार्थ निकेतन, त्रिवेणी पुष्प एवं सम्पूर्ण अरैल क्षेत्र की संस्थाएं तथा आश्रम परिवार की सहभागिता से देव दीपावली एवं वृहद दीपदान महोत्सव
कार्यक्रम


- पांच नवंबर को देव दीपावली महोत्सव का आयोजन

प्रयागराज, 3 नवंबर (हि.स)। उत्तर प्रदेश की कुंभ नगरी प्रयागराज के परमार्थ निकेतन, त्रिवेणी पुष्प एवं सम्पूर्ण अरैल क्षेत्र की संस्थाएं तथा आश्रम परिवार की सहभागिता से देव दीपावली एवं वृहद दीपदान महोत्सव का आयोजन पांच नवंबर को किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने साेमवार काे बताया कि स्वामी चिदानंद मुनि के आशीर्वाद एवं उनकी प्रेरणा से और परमार्थ त्रिवेणी पुष्प-परमार्थ संगम घाट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरुण सारस्वत के दिशा निर्देश पर 5 नवंबर को शाम 4 बजे न्यू अरैल घाट सेल्फी पॉइंट (परमार्थ संगम घाट) पर देव दीपावली के शुभ अवसर पर 51,000 दीपदान व भजन संध्या के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर महंत, साधु, आचार्य, ऋषि मुनि के साथ-साथ नगरपालिका के उच्चाधिकारी, न्यायपालिका के न्यायाधीश, डेवलपमेंट अथॉरिटी और जिले के उच्चाधिकारी विशिष्ट अतिथि सम्मिलित होंगे। दीपदान के साथ-साथ सुंदर आतिशबाजी का भी कार्यक्रम रखा गया है। तत्पश्चात् गंगा आरती का आयोजन होगा। कार्यक्रम के अंत में गंगा सेवकों-नाविकों का सम्मान भी किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि हजारों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं गणमान्य जन उपस्थित होकर दीपदान करेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया है। सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र