हिसार : किरमारा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला की जनसभा रही ऐतिहासिक : दलबीर किरमारा
ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में पहुंचकर बनाया जनसभा को सफल दलबीर किरमारा एवं सुभाष किरमारा ने जताया ग्रामीणों का आभार हिसार, 3 नवंबर (हि.स.)। इनेलो के प्रदेश सचिव दलबीर किरमारा ने किरमारा गांव में हुई पार्टी के राष्ट्रीय अध्य
हिसार : किरमारा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला की जनसभा रही ऐतिहासिक : दलबीर किरमारा


ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में पहुंचकर बनाया जनसभा को सफल

दलबीर किरमारा एवं सुभाष किरमारा ने जताया ग्रामीणों का आभार

हिसार, 3 नवंबर (हि.स.)। इनेलो के प्रदेश सचिव दलबीर किरमारा ने किरमारा गांव

में हुई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की जनसभा को ऐतिहासिक बताया है।

उन्होंने कहा कि थोड़े समय के बावजूद ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंचकर जनसभा को

सफल बनाया और नेताओं के विचार सुने।

दलबीर किरमारा ने साेमवार काे बताया कि किरमारा गांव में रविवार को हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष

अभय सिंह चौटाला की जनसभा में न केवल किरमारा गांव बल्कि आसपास के कई गांवों के ग्रामीण

पहुंचे और पार्टी नेताओं के विचार सुने।

ग्रामीणों, खासकर आम जनता को अब समझ आ गया

है कि केवल इनेलो ही जनता की आशाओं पर खरा उतरने वाली पार्टी है और उसी के हाथों में

प्रदेश के हित सुरक्षित है। जनसभा के दौरान ग्रामीणों व किसानों के अलावा हरियाणा कौशल

निगम के कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं अभय सिंह चौटाला के सामने रखी, जिस पर उन्होंने

इन समस्याओं को उठाने व सत्ता में आने पर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने

जनसभा के दौरान विस्तार से पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जनता के समक्ष रखा,

जिसे ग्रामीणों ने खूब पसंद किया।

इनेलो के प्रदेश सचिव दलबीर किरमारा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष किरमारा ने

जनसभा के सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को बधाई देते हुए उनका आभार जताया।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे भविष्य में भी पार्टी के प्रति अपना सहयोग बनाए

रखें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर