फतेहाबाद : डीसी ने किया चिल्ली झील, हैरिटेज पार्क का निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई लताड़
फतेहाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। चिल्ली झील के सौंदर्यकरण के नाम पर खर्च हुए करोड़ों रुपये की सीएम द्वारा रिपोर्ट मांगने के बाद जिला प्रशासन सकते में है। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने सोमवार को चिल्ली झील सहित शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर
फतेहाबाद। चिल्ली झील का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते उपायुक्त डॉ. विवेक भारती।


फतेहाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। चिल्ली झील के सौंदर्यकरण के नाम पर खर्च हुए करोड़ों रुपये की सीएम द्वारा रिपोर्ट मांगने के बाद जिला प्रशासन सकते में है। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने सोमवार को चिल्ली झील सहित शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इस कड़ी में उपायुक्त ने चिल्ली झील, हैरिटेज पार्क और स्थानीय बाल भवन में संचालित किए जा रहे जिला पुस्तकालय सहित अन्य केंद्रों का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत चिल्ली झील से हुई। उपायुक्त ने झील में फैली जलखुम्बी व आसपास की खरपतवार को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झील की सफाई सतत प्रक्रिया के रूप में की जाए, ताकि यह जलस्रोत लंबे समय तक स्वच्छ और सुरक्षित बना रहे। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि झील के निर्माण से अब तक हुए बजट व्यय का पूरा ब्यौरा तैयार कर शीघ्र उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए। साथ ही, यदि झील से संबंधित कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो उसकी विस्तृत जानकारी भी दस्तावेजी रूप में उपलब्ध करवाई जाए। इसके पश्चात उपायुक्त ने स्थानीय बाल भवन में संचालित किए जा रहे जिला पुस्तकालय का भी दौरा किया। उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी अध्ययन आवश्यकताओं की जानकारी ली। इसके साथ ही, उन्होंने बाल भवन में चल रहे सिलाई केंद्र, बुटिक और क्रेच का निरीक्षण कर इन सुविधाओं के संचालन में गुणवत्ता और अनुशासन बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ये केंद्र महिलाओं, युवतियों और बच्चों के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके बाद उपायुक्त हैरिटेज पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने पार्क की साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था की स्थिति देखी। अधिकारी से देरी पर आने पर भडक़े डीसीडीसी डॉ.विवेक भारती दौरे के दौरान पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन पर भडक़ गए। चिल्ली झील के निरीक्षण के लिए गए डीसी को मौके पर पब्लिक हेल्थ और इरीगेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी नहीं मिले। 10 मिनट बाद जब पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन आए तो उनसे डीसी ने पूछा कहां थे। इस पर एक्सईएन बलविंद्र सिंह ने बताया कि समाधान शिविर में थे। इस पर डीसी भडक़ते हुए बोले कि, हम यहां खड़े हैं और आप अब आ रहे हैं। तीन दिन पहले मैंने मैसेज भिजवा रखा है। डोंट टेक इट इजीलिली। दिशा की मीटिंग में यह मुद्दा उठ चुका, सीएम साहब इसकी रिपोर्ट मांग रहे हैं। यहां पूरा प्रशासन खड़ा है। आप बकवास कर रहे हैं कि मैं समाधान शिविर में था। इस पर एक्सईएन ने कुछ कहना चाहा तो डीसी ने कहा कि आपको यहां की इंफॉरमेशन थी या नहीं। इस पर एक्सईएन ने कहा कि 12 बजे की सूचना थी। समाधान शिविर भी 12 बजे खत्म हुआ। शिविर खत्म होते ही हम चिल्ली झील के लिए निकल पड़े। इसके बाद डीसी ने एक्सईएन को अब तक हुए काम के बारे में बताने को कहा।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा