फतेहाबाद : जिला स्तरीय युवा महोत्सव में युवाओं की प्रतिभा, ऊर्जा और संकल्प का हुआ संगम
महिला कॉलेज भोडिया खेड़ा में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
फतेहाबाद। राजकीय महिला कॉलेज भोडिया खेड़ा में जिला स्तरीय युवा महोत्यव में प्रस्तुति देते युवा।


फतेहाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा महोत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारे युवाओं की प्रतिभा, ऊर्जा और संकल्प का उत्सव है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के भीतर असीम प्रतिभा होती है, और यह मंच उसे पहचानने, निखारने तथा आगे बढऩे का अवसर प्रदान करता है। जिला युवा समन्वयक अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय इस महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया है। महोत्सव के पहले दिन विज्ञान मेला, लोक नृत्य, लोक गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, लोक संगीत वाद्य प्रतियोगिता सहित कुल 10 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंगलवार को भी युवा महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला स्तरीय महोत्सव में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। महोत्सव के प्रथम दिन प्रतिभागियों ने हरियाणवी पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। लोक संगीत वाद्य प्रतियोगिता में एमएम कॉलेज फतेहाबाद की टीम ने आकर्षक प्रस्तुति दी, वहीं लोक नृत्य प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी संस्कृति पर सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं कॉलेज के प्राचार्य रमेश कुमार ने मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ. विवेक भारती का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक अमित पंवार, राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा की प्राचार्य लखबीर कौर सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, प्रभारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा