हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान समीर (25) के रूप में हुई है। आरोपित लोनी गाजियाबाद (उप्र) का रहने वाला है। समीर वजीराबाद
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान समीर (25) के रूप में हुई है। आरोपित लोनी गाजियाबाद (उप्र) का रहने वाला है। समीर वजीराबाद थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने सोमवार को बताया कि क्राइम ब्रांच को एक नवंबर को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित समीर दिल्ली के द्वारका इलाके में आने वाला है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने द्वारका इलाके में जाल बिछाया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान समीर ने वजीराबाद थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बताया कि घटना के बाद वह पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया था और लगातार ठिकाने बदल रहा था।

जांच में पता चला है कि आरोपित समीर 10वीं तक पढ़ा हुआ है और अपने पिता के साथ ज्वेलरी बॉक्स बनाने का काम करता था। किशोरावस्था में वह अपने इलाके के कुछ अपराधियों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी