Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को बचाने के लिए के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस राजधानी में 4 नवंबर को मास्क का वितरण करेगी। वहीं आम आदमी पार्टी (आआपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदूषण को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रही है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 309 दर्ज किया गया है, जो खतरनाक श्रेणी है।
दिल्ली प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों की प्रदूषण से रक्षा के लिए कांग्रेस 4 नवंबर को सभी 14 जिलों की 70 विधानसभाओं में मास्क वितरण करेगी।
आआपा ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली को गैस चैंबर बनाने के बाद रेखा गुप्ता सरकार ने 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए। प्रदूषण से लोग बीमार हो रहे हैं और उन्हें मजबूरी में निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में इलाज कराने जाना पड़ रहा है।
दिल्ली भाजपा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली से हार कर पंजाब में सुपर सीएम बने केजरीवाल कभी पंजाब को पराली और प्रदूषण के लिए दोष देते थे। किसानों को जिम्मेदार बताते थे और जब पंजाब गए तो किसानों को लाखों सपने बेचे लेकिन बदला कुछ नहीं। आज भी पंजाब के किसान आआपा के निकम्मेपन की वजह से पराली जलाने को मजबूर हैं। आज भी दिल्ली पराली के धुएं की वजह से त्रस्त है लेकिन बदला बस इतना की अब केजरीवाल पंजाब में पंजाब की जनता के टैक्स के पैसे से बने चंडीगढ़ में शीशमहल 2.0 में अय्याशी कर रहे और पराली जलता देख आनंद ले रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि किसानों को जबरदस्ती पराली जलाने को मजबूर भी कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव