Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कांकेर , 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के केशकाल शहर की बदहाल सड़क के विरोध में केशकाल व्यापारी संघ एवं नगरवासियों ने बस स्टैंड में बीती रात में घंटाें चली बैठक में 100 से अधिक व्यापारी, युवा व नगर के प्रबुद्धजन शामिल हुए । बैठक में केशकाल की जर्जर सड़क की न्यायालय के द्वारा संज्ञान लिए जाने के बावजूद हालात आज पर्यंत तक जस की तस हाेने से जर्जर हाे चुकी सड़क के विरोध में त्रस्त हाे चुके नगरवासियों ने क्रमबद्ध जनांदोलन की रूपरेखा बनाई गई है। जिसके तहत आज सोमवार दोपहर 12 बजे केशकाल एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। वहीं नगरवासी बुधवार को केशकाल बंद का आयाेजन किया जायेगा एवं शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे