Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह का तीन दिवसीय भव्य आयोजन मंगलवार को जगदलपुर सिटी ग्राउंड में अपने रंगारंग समापन की ओर अग्रसर है। राज्य की समृद्ध कला और विरासत को समर्पित समारोह तीसरे और अंतिम दिन दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देगा। कार्यक्रम की शुरुआत मोक्षी पांडे द्वारा प्रस्तुत शक्तिशाली देवी तांडव से होगी। आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की मोक्षी की यह ऊर्जावान प्रस्तुति मंच पर एक दैवीय आभा का संचार करेगी। इसके उपरांत कलाकार शिवानी सामदेकर 12 मासी छत्तीसगढ़ के माध्यम से राज्य के लोक जीवन और पूरे वर्ष मनाए जाने वाले पारंपरिक त्योहारों की एक मनोरम झांकी प्रस्तुत करेंगी।
कार्यक्रम में समूह नृत्यों का विशेष समावेश होगा, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विवेकानंद विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय बोरपदर के छात्रों के अलावा, कन्या क्रमांक 2 की छात्राओं का दल भी अपने समन्वित और कलात्मक समूह नृत्य का प्रदर्शन करेगा। समारोह का शानदार समापन हाई स्कूल छिंदवाड़ा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक धुरवा समूह लोक नृत्य के साथ होगा। यह प्रस्तुति बस्तर अंचल की प्राचीन धुरवा जनजाति की अनूठी संस्कृति और लोकनृत्य को उजागर करेगी। यह तीन दिवसीय समारोह न केवल छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की यात्रा का उत्सव है, बल्कि यह प्रदेश के कोने-कोने से आई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने का एक सफल प्रयास है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे