इंग्लैंड में रहकर मदरसा संचालित करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
संतकबीर नगर , 3 नवंबर (हि.स.)जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में इंग्लैंड की नागरिकता प्राप्त करने के बाद भी प्रदेश के मदरसा शिक्षा परिषद से वेतन लेने तथा जनपद में जमीन लेकर मदरसा बनाने और संचलित करने के मामले में प्रकाश में आए ब्रिटिश मौलाना के खिला
फोटो


फ़ोटो


संतकबीर नगर , 3 नवंबर (हि.स.)जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में इंग्लैंड की नागरिकता प्राप्त करने के बाद भी प्रदेश के मदरसा शिक्षा परिषद से वेतन लेने तथा जनपद में जमीन लेकर मदरसा बनाने और संचलित करने के मामले में प्रकाश में आए ब्रिटिश मौलाना के खिलाफ छल व विदेशी मुद्रा का दुरुपयोग करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। यह केस मदरसा शिक्षा परिषद के आदेश पर दर्ज कराया गया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अपनी तहरीर में लिखा है कि मौलाना शमसुल हुदा खान पर मदरसे के लिए बाहर के संस्थानों एवं व्यक्तियों से मिलकर फंड एकत्र करना एवं उसको विभिन्न माध्यमों से मदरसों तक भिजवाना और उसमें अपना कमीशन लेना भी प्रकाश में आया है। विदेश से मदरसे के लिए फंड एकत्र करते-करते शमसुल हुदा खान द्वारा कुलियतुल बनातीर रजबिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी व रजा फाउंडेशन नामक एनजीओ खाेलकर व खलीलाबाद में एक मदरसे का निर्माण कराकर उसके माध्यम से विदेशों से फंड एकत्र किया गया है।

इंग्लैंड की नागरिकता प्राप्त कर लगातार विदेशों में यात्रा करते हुए भारत में इस्लामीकरण की गतिविधियों को बढ़ाने का मामला भी प्रकाश में आया है। जांच में प्राप्त तथ्यों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी शमसुल हुदा खान से संबंधित मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम मुबारकपुर आजमगढ़, शमसुल हुदा खान दारा संचालित मदरसा कुलियातुलं बनातीर रजबिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी गर्ल्स मदरसा व एनजीओ कुलियातुल बनातीर रजविया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी व रजा फाउंडेशन की विस्तृत जांच कराते हुए दोनों मदरसों व एनजीओ की मान्यता निरस्त कर संबंधित विभाग द्वारा इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि आरोपी पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी