Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 3 नवंबर (हि.स.)।
जिले के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र से शनिवार की देर शाम से लापता 14 वर्षीय बच्ची पिंकी कुमारी का शव सोमवार को एक तालाब से बरामद किया गया।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई । बच्ची के शव मिलने की खबर से पूरे परिवार सहित इलाके में कोहराम मच गया था।
पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी पिंकी, पिता हिमाचल प्रदेश में करते है मजदूरी मृत किशोरी की पहचान बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के सरबेला गांव, वार्ड नंबर - 11 निवासी अरुण मुखिया की पुत्री पिंकी कुमारी के रूप में हुई थी।
पिंकी अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करते हैं। घटना के समय वे वहीं थे। पिंकी का शव घर से लगभग 300 मीटर दूर स्थित तालाब में सोमवार को तैरता हुआ मिला था। परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर शाम वे खाना बना रही थी। इसी दौरान वे अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने अंदेशा जताया है कि शायद वे शौच के लिए तालाब के किनारे गई होगी। जहां पाव फ़िसलने से वे तालाब में फिसल कर गिर गई। फिर डूब कर लापता हो गई थी।
बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार