Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 3 नवंंबर (हि.स.)। त्योहारों के मद्देनजर उत्तरप्रदेश व बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु संचालित भगत की कोठी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को जोधपुर के भगत की कोठी से रवाना होगी।
जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन नंबर 04813 भगत की कोठी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल भगत की कोठी से 5 नवम्बर को शाम 5.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शाम 5.15 बजे दानापुर पहुंच जाएगी तथा वापसी में ट्रेन 04814 दानापुर से गुरुवार की शाम 6.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। ट्रेन आवागमन में गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश