Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित सभागार में आम नागरिकों को उनके खोए 280 मोबाइल फोन लौटाए गए। इनकी अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये है। एक जनवरी 2025 से लेकर अब तक 2376 मोबाइल बरामद हो चुके हैं, जिनकी कीमत लगभग 4.65 करोड़ रुपये है।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने सोमवार को बताया कि अक्टूबर माह में सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी सहायता से पुलिस ने सर्विलांस सेल और थानों के कंप्यूटर ऑपरेटरों की मदद से खाेए मोबाइल बरामद किए हैं। मोबाइल बरामदगी में फरीदपुर, कैन्ट, किला, बारादरी और सिरौली थानों के पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई। इस कार्य के लिए उन्हें नकद और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। एसपी साउथ ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल मोबाइल बरामद करना है बल्कि जनता और पुलिस के बीच भरोसा मजबूत करना भी है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार