कमरे में फंदे से लटका मिला बीएससी छात्रा का शव
बरेली, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर में रह रही बीएससी में पढ़ने शाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो दिन तक कमरे का दरवाजा बंद रहने और तेज बदबू आने पर साेमवार काे मकान मालकिन को श
सांकेतिक फोटो


बरेली, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर में रह रही बीएससी में पढ़ने शाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो दिन तक कमरे का दरवाजा बंद रहने और तेज बदबू आने पर साेमवार काे मकान मालकिन को शक हुआ और उसने झांककर अंदर देखा तो छात्रा शिवानी राठौर (24) का शव पंखे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा और अग्रिम कार्रवाई की।

थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि छात्रा शिवानी शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव पुरैना की रहने वाली थी। वह पिछले छह साल से यहां किराए पर रहकर पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। मकान मालकिन सुमनलता पत्नी चेतन प्रकाश ने छात्रा के फांसी लगाए जाने की जानकारी पर आज सुबह पुलिस को दी। जिस पर थाना पुलिस माैके पर आई और शव काे कब्जे में लिया।

थानेदार ने बताया कि शव दो दिन पुराना है। संभवत: छात्रा ने शनिवार को आत्महत्या की। उसका मोबाइल मिला है, लेकिन उस पर फिंगर लॉक होने से डाटा एक्सेस नहीं हो पाया है। तकनीकी टीम की मदद से फोन का डाटा खंगालने की कोशिश की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार