Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 3 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिला मुख्यालय के निकट स्थित लालपुर और नौली गांव के लोगों ने सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय ककोर पहुंचकर सड़क पर अतिक्रमण, जलभराव और पानी निकासी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण लवकुश, सुरेश चंद्र, विवेक कुमार, नरेंद्र सिंह तथा ग्राम प्रधान हरी प्रसाद के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में है। सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण के कारण मार्ग संकरा हो गया है। इससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि बरसात के मौसम में जल निकासी का रास्ता भी अवरुद्ध हो जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की सफाई न होने के कारण सड़क पर पानी भर जाता है। गंदा पानी लंबे समय तक जमा रहता है। इससे सड़क की परतें टूटने लगी हैं। दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और राहगीर सबसे ज्यादा परेशानी झेलते हैं। अतिक्रमण और जलभराव के कारण कई बार राहगीरों को गिरकर चोट लगने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
ग्रामीणों ने मांग की कि संबंधित विभाग द्वारा तत्काल सड़क की सफाई, अतिक्रमण हटाने और उचित जल निकासी व्यवस्था की जाए ताकि गांव के लोगों को राहत मिल सके।
जिलाधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त कर समस्या का संज्ञान लिया और जल्द ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार