शिकायतों के बाद सहायक अभियंता अज़हर फ़रीद निलंबित
जम्मू, 3 नवंबर (हि.स.)। जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गुरपाल सिंह ने गंभीर शिकायतें मिलने के बाद सहायक अभियंता अज़हर फ़रीद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार अभियंता के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज
शिकायतों के बाद सहायक अभियंता अज़हर फ़रीद निलंबित


जम्मू, 3 नवंबर (हि.स.)। जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गुरपाल सिंह ने गंभीर शिकायतें मिलने के बाद सहायक अभियंता अज़हर फ़रीद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार अभियंता के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुई थीं जिसके बाद एमडी ने तुरंत जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर निलंबन आदेश जारी किया गया। सूत्रों के मुताबिक एमडी गुरपाल सिंह ने भ्रष्टाचार और कदाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है और विभाग में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ऐसे ही सख्त कदम आगे भी जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता