Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 03 नवम्बर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक दीपक शर्मा के निधन पर असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुवाहाटी की सांसद बिजुली कलिता मेधी तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
दीपक शर्मा का जन्म 23 अगस्त, 1968 को नलबाड़ी जिले के पानीगांव में हुआ था। वे गुवाहाटी के अंबिकागिरी नगर के निवासी थे। उनके निधन से असम सहित पूरे सांस्कृतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। चेन्नई जाने से पहले, संगीतकार गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में इलाज करा रहे थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने अपने संदेश में कहा कि दीपक शर्मा के असम और देश की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करने में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा, “दीपक शर्मा का असम और भारत की संगीत दुनिया को ऊंचाई पर ले जाने में बड़ा योगदान रहा है। उनका निधन राष्ट्रीय जीवन के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति दे।”
अपने संदेश में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि दीपक शर्मा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और असहनीय है। “यह असम के सांस्कृतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोकाकुल परिवार व प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
गुवाहाटी की सांसद बिजुली कलिता मेधी ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “दीपक शर्मा असम की संस्कृति के ऐसे राजदूत थे, जिन्होंने अपनी बांसुरी की मधुर धुन से पूरे विश्व में लोगों के दिल जीते। उनका जाना अत्यंत दुःखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान हो।”
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश