Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीकानेर, 3 नवंबर (हि.स.)। लूनकरणसर और बीकानेर स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट के ग्रुप ने आर्मी के जवान जिगर कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में जिगर की जान चली गई। अचानक से चाकूबाजी की वारदात से एकबारगी सनसनी सी फैल गई। आर्मी जवान फिरोजाबाद से जम्मूतवी ट्रेन में सवार होकर गुजरात की ओर जा रहा था। किसी बात काे लेकर हुए विवाद ने जवान की जान ले ली।
जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि घटना के सिलसिले में आरोपित कोच अटेंडेंट्स को निगरानी में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आरपीएफ थानाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस में सवार यह जवान फिरोजपुर से रवाना हुआ था और उसे साबरमती जाना था। रास्ते में लूणकरणसर और बीकानेर के बीच कुछ युवकों से झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। हमलावरों ने जिगर कुमार पर चाकू से वार किए, जिससे उसका काफी खून बह गया. उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही देर रात सैन्य अधिकारी भी पीबीएम अस्पताल पहुंच गए। झगड़ा करने वाले युवक फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने रेलवे के कुछ संविदा अटेंडेंट को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्हाेंने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस के जिस एसी डिब्बे में जवान पर हमला हुआ, उसे सील कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव