Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 03 नवम्बर(हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रानीगंज में प्रस्तावित चुनावी दौरे को लेकर सोमवार को डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से संभावित रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, हेलीपैड, यातायात नियंत्रण सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सभी सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं अपनी निगरानी में सुनिश्चित करने का निर्देश दिये।इसके अलावा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य प्रशासनिक तैयारियों को लेकर भी लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर