Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया, 03 नवम्बर(हि.स.)।
बिहार विधानसभ चुनाव को लेकर जिले में नियुक्त सभी सामान्य प्रेक्षकों की मौजूदगी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित सभी चार डिस्पैच सेंटरों एवं मतगणना केन्द्र का संयुक्त निरीक्षण किया।
चार डिस्पैच सेंटरों के रूप में रानीगंज एवं अररिया के लिए अररिया कॉलेज,नरपतगंज एवं फारबिसगंज के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति,जोकीहाट के लिए अल शम्स मिल्लिया कॉलेज और सिकटी के लिए एम.एल.डी.पी.के. यादव कॉलेज अररिया को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। वहीं सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केन्द्र/स्ट्रॉग रूम के रूप में कृषि उत्पादन बाजार समिति अररिया निर्धारित है।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कमिशनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए तकनीकी पदाधिकारियों, मास्टर ट्रेनर, सहायकों तथा निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों से कहा कि ईवीएम कमिशनिंग निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। टीम भावना से ससमय कार्यों को पूरा करें।
जिलाधिकारी द्वारा डिस्पैच केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सुरक्षा बलों की प्रभावी तैनाती और सतत निगरानी के निर्देश दिये। मतदान कर्मियों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर ब्रीफिंग स्थल, काउंटर व्यवस्था और वाहन पार्किंग की योजना सहित सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस क्रम में बाजार समिति स्थित बज्रगृह सह मतगणना केन्द्र का भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जायजा लिया गया। जहां मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरांत ईवीएम विधान सभावार कलेक्टिंग सेंटर बनाया जा रहा है।।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर