अपर्णा यादव ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, महिलाओं के सशक्तीकरण पर दिया जोर
मीरजापुर, 3 नवंबर (हि.स.)। विंध्याचल क्षेत्र के शिवपुर कोईरान बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सोमवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री अपर्णा यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से गिनती व पहाड़े के सवाल पूछे और अध्ययन व्यवस्था की
भटेवरा गाँव में पोषण आहार केंद्र का निरीक्षण करती राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव।


मीरजापुर, 3 नवंबर (हि.स.)। विंध्याचल क्षेत्र के शिवपुर कोईरान बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सोमवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री अपर्णा यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से गिनती व पहाड़े के सवाल पूछे और अध्ययन व्यवस्था की सराहना की। कम रोशनी वाले कमरों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के निर्देश दिए। गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों को दही खिलाया और महिलाओं को उपहार दिए।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला व मातृ शिशु वंदना योजना का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है।

महिला क्रिकेट टीम की जीत पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं। प्रधानमंत्री के 33 प्रतिशत आरक्षण के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सरकार केवल वादे नहीं, महिलाओं के सशक्तीकरण पर ठोस काम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा