Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा थाना में अधेड़ की पीट पीटकर हत्या के मामले में वांछित आरोपित महिला को सोमवार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपित महिला आंगनवाड़ी कार्यकत्री है।
थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि कस्बा कुरारा के वार्ड पांच में रहने वाले काशीराम उर्फ पप्पू की मारपीट के चलते उपचार के दाैरान माैत हाे गई थी। इस मामले में आरोपित आंगनवाड़ी कार्यकत्री राजेश कुमारी व अनीता पत्नी सुरेश के खिलाफ मृतक के बहनोई की तहरीर पर मुकददमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आज एक आरोपित महिला राजेश कुमारी को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इवहीं अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा