Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 3 नवंबर (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन में सोमवार को हुई।
बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की।
बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह-प्रभारी सिरिवेला प्रसाद और विधायक प्रदीप यादव, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो सहजादा अनवर, डॉ प्रदीप कुमार बलमूचू, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद थे।
बैठक में संगठन सृजन को गति देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक प्रत्येक माह की 5 तारीख को
बैठक में अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी जिला अध्यक्ष और जिला पर्यवेक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक प्रत्येक माह की 5 तारीख को आयोजित की जाएगी। उन्हों ने कहा कि प्रखंड कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक प्रत्येक माह की 2 तारीख को होगी। वहीं उन्होंने बताया कि सभी जिला कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन 25 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा।
कमलेश ने कहा कि जिला पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन 20 नवम्बर तक किया जाएगा। साथ ही नगर निकाय कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा 10 नवम्बर तक, नगर निकाय कमेटियों का गठन 30 नवम्बर तक, प्रखंड स्तर के सभी बूथ-लेवल एजेंटों की अधिसूचना 5 दिसम्बर तक जारी करने के अलावा ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियों का गठन 20 दिसम्बर तक संपन्न कर लिया जाएगा।
वहीं सह-प्रभारी सिरिवेला प्रसाद ने कहा कि अब कांग्रेस के नेता गांवों तक जा रहे हैं और संगठन सृजन के माध्यम से पार्टी का ढांचा गांव-गांव तक मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इसे और व्यापक बनाना है और सभी कांग्रेसजनों की सक्रिय भागीदारी से इस अभियान को सफल करना है। वहीं विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की जिम्मेदारी है कि वे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर एक मजबूत और एकजुट संगठन का निर्माण करें।
बैठक को जिलाध्यक्ष- सोमनाथ मुंडा, डॉ कुमार राजा, सुखैर भगत, राजनील तिग्गा, भूषण बाड़ा, जेपी पटेल, सतीश केडिया, चन्द्रदेव गोप, संतोष कुमार सिंह, बिमला कुमारी सहित अन्य ने संबोधित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak