एपीपीईआईआरसी अध्यक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर हुई चर्चा
ईटानगर, 3 नवंबर (हि.स.): अरुणाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग (एपीपीईआईआरसी) के अध्यक्ष त्सेरिंग नकसांग ने सोमवार को राजभवन, ईटानगर में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक (सेवानिवृत्त) से भेंट की। इस दौरान अध्यक्ष ने वर्ष 2024-25 के ल
एपीपीईआईआरसी अध्यक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर हुई चर्चा


ईटानगर, 3 नवंबर (हि.स.): अरुणाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग (एपीपीईआईआरसी) के अध्यक्ष त्सेरिंग नकसांग ने सोमवार को राजभवन, ईटानगर में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक (सेवानिवृत्त) से भेंट की। इस दौरान अध्यक्ष ने वर्ष 2024-25 के लिए आयोग की वार्षिक रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी और आयोग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि आयोग को राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और यह भी देखना चाहिए कि निजी शिक्षण संस्थान निर्धारित मानदंडों का पालन करें। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मान्यता, निरीक्षण और प्रदर्शन मूल्यांकन की एक सुदृढ़ प्रणाली विकसित कर आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शिक्षण संस्थान नवाचार, समावेशिता और रोजगारपरकता को बढ़ावा देते हुए राष्ट्रीय और वैश्विक मानकों के अनुरूप कार्य करें।

राज्यपाल ने यह सुझाव दिया कि आयोग राज्य के समग्र विकास में योगदान देने वाली परियोजनाएं प्रारंभ करे और शिक्षा, खेल, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान केंद्रित करे। उन्होंने कहा कि शैक्षिक परिणामों को राष्ट्र की विकासात्मक प्राथमिकताओं से जोड़ते हुए कौशल-आधारित शिक्षा, नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

राज्यपाल ने यह भी जोर देकर कहा कि आयोग को एक पारदर्शी संस्था के रूप में कार्य करना चाहिए, जो सभी शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक उत्कृष्टता और समानता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हो। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मानक तय कर उनकी समय-समय पर समीक्षा की जानी चाहिए, जिसमें पाठ्यक्रम डिजाइन, शिक्षण स्तर, शोध, बुनियादी ढांचा और छात्र कल्याण जैसे पहलू शामिल हों।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी