लिव इन में रह रहे युवक ने दुपट्टे से गला घोंटकर की थी महिला की हत्या
कानपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा में दो दिन पूर्व हुई महिला की निर्मम हत्या किसी और ने नहीं बल्कि एक साल से लिविंग में रह रहे युवक ने दुपट्टे से गला घोंटकर की थी। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था।
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपित


कानपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा में दो दिन पूर्व हुई महिला की निर्मम हत्या किसी और ने नहीं बल्कि एक साल से लिविंग में रह रहे युवक ने दुपट्टे से गला घोंटकर की थी। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की सहायता से हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी सोमवार को डीसीपी सेंट्रल एसके सिंह ने दी।

मृतका भारती गौतम (35) बीते आठ साल से अपने प्रेमी रोहित उर्फ वाहिद के साथ लिव इन में रह रही थी। करीब सात महीने पहले उसकी मां आशा देवी का निधन हो गया था। इसके बाद से वह लक्ष्मी पुरवा स्थित अपने मायके में वाहिद के साथ रह रही थी। पड़ोसियों बताया कि बीते मंगलवार को दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद सब कुछ शांत हो गया था और हत्यारोपित घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गया था।

बीते शनिवार को अचानक बंद पड़े कमरे से असहनीय गंध आने से आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का ताला तोड़कर देखा तो भारती का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। पड़ोसियों से मृतका के लिव इन पार्टनर के विषय मे जानकारी हुई। उसे पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की सहायता ली गयी। आज उसे अफीम कोठी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि मृतका भारती वाहिद उर्फ रोहित नाम के युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। उसी ने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की थी। हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप