देसी कट्टा,जिंदा कारतूस,खोखा तथा बिंडोलिया के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
सहरसा, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के पामा गांव के घुनसाहा टोला में छापामारी कर अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पस्तपार थाना अध्यक्ष विजय कुमा
गिरफ्तार वकील राय


सहरसा, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के पामा गांव के घुनसाहा टोला में छापामारी कर अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

पस्तपार थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना और वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में अर्धसैनिक बल, एसटीएफ, एएसआई विकास कुमार सिंह, पीटीसी कविन्द्र मांझी सहित पुलिस बल के सहयोग से थाना क्षेत्र के पामा पंचायत स्थित घुनसाहा गांव निवासी वकील राय के घर पर छापामारी की गई। उनके घर से छापामारी के दौरान छिपा कर रखे गए 3 देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 2 खोखा और 1 बिंडोलिया बरामद हुआ। मौके से ही घुनसाहा गांव निवासी वकील राय को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध अवैध हथियार रखने के मामले में केस दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार