Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बधाई मांगने के बहाने परेशान करने का आरोप
हिसार, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव किनाला के ग्रामीणों
ने किन्नरों की हरकतों से परेशान होकर ग्राम पंचायत के माध्यम से उकलाना थाना प्रभारी
को एक लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि गांव में कुछ किन्नर
बधाई मांगने के बहाने ग्रामीणों को नाजायज रूप से परेशान कर रहे हैं, जिससे गांव में
डर और असहजता का माहौल बना हुआ है।
ग्राम पंचायत की ओर से साेमवार काे दी गई शिकायत में बताया गया है कि जब भी गांव में किसी
के घर शादी-ब्याह, बच्चे का जन्म या अन्य शुभ अवसर होता है, तो कुछ किन्नर बधाई मांगने
के नाम पर वहां पहुंच जाते हैं। शुरुआत में लोग उन्हें खुशी से बधाई देते हैं, लेकिन
कई बार ये लोग जबरदस्ती अधिक पैसे मांगते हैं और मना करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग
करते हैं।
गांव के सरपंच हरदीप ने बताया कि कई बार इन घटनाओं के चलते ग्रामीणों और
किन्नरों के बीच विवाद की नौबत तक आ चुकी है। स्थिति यह हो गई है कि अब लोग शुभ अवसरों
पर भी डर और असुविधा महसूस करने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या अब सामाजिक
तनाव का रूप लेती जा रही है। ग्राम पंचायत ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते
हुए गांव में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि
भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर