फतेहाबाद : कार व ट्रैक्टर में टक्कर से एक की मौत, चार घायल
फतेहाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव ढाबी कलां के समीप रविवार देर रात हुए सडक़ हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि कार व ट्रैक्टर पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जह
फतेहाबाद। दुर्घटनाग्रस्त कार।


फतेहाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव ढाबी कलां के समीप रविवार देर रात हुए सडक़ हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि कार व ट्रैक्टर पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव ढाबी कलां निवासी भीम सिंह एडवोकेट के परिवार में रविवार को पोती की शादी थी। शाम को शादी समारोह संपन्न होने के बाद कार सवार किसी जानकार को छोडऩे गए थे। रात करीब 10 बजे के बाद दोनों वापस लौट रहे थे। उसी समय सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली में कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान सिरसा के गांव रामपुरा बगडिय़ा के 19 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है,जबकि आदमपुर क्षेत्र के गांव मोडाखेड़ा का 20 वर्षीय वरुण हादसे में घायल हो गया। इसके अलावा ट्रैक्टर सवार एक ही परिवार के तीन लोग गांव महराणा के जगदीश, उनका बेटा सुधाकर व पोता चिराग भी घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को फतेहाबाद के सिविल अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने शिवम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य को हिसार रेफर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा